अलवर : कोरोना के चंगुल में फंसा जौड़िया गांव, बाहर पुलिस तैनात और अंदर ही फैल रहा संक्रमण, मिले 131 पॉजिटिव

By: Ankur Wed, 05 May 2021 4:48:50

अलवर : कोरोना के चंगुल में फंसा जौड़िया गांव, बाहर पुलिस तैनात और अंदर ही फैल रहा संक्रमण, मिले 131 पॉजिटिव

कोरोना की दूसरी लहर भयावह स्थिति पैदा कर रही हैं जो कि किसी एक क्षेत्र को टारगेट कर रही हैं और संक्रमितों के आंकड़ो में इजाफा कर रही हैं। अलवर का जौड़िया गांव कोरोना के संकट से जूझ रहा हैं और आलम ऐसा हैं कि सिर्फ इस एक अकेले गांव से ही 131 पॉजिटिव आ चुके हैं जिसमें से फिलहाल 121 एक्टिव केस हैं। दो की मौत भी हो चुकी है। इस फैलते संक्रमण के चलते शासन ने गांव को कंटेनमैंट जोन बना दिया है। और गांव के तीन मैन प्वाइंट पर पुलिस तैनात कर दी है।

गांव से रोजाना 50-60 सैंपल लिए जा रहे हैं लेकिन रिपोर्ट आने में 2-3 दिन का वक्त लगता है। इस बीच पॉजिटिव आने वाले भी इधर उधर घूमते हैं। पिछले करीब 15 दिनों से गांव के बाहर पुलिस का पहरा भी है। फिर भी संक्रमण बेलगाम है। मरीज बढ़ने से अस्पतालों में भीड़ है। पीएचसी प्रभारी डॉ। गोविंद का कहना है कि गांव में लोग लापरवाही बरत रहे हैं। बहुत कम लोग मास्क लगा रहे हैं। लोग जमघट जमाने से नहीं रुकते, जिस कारण गांव में कोरोना फैल रहा है।

ग्रामीण बताते हैं कि जौडिया गांव में दिल्ली, जयपुर और अन्य शहरों से आने वाले लोगों के कारण कोरोना फैला है। गांव के लोगों का शहरों में रोजगार के लिए आवगमन रहता है। जिस कारण गांव में कोरोना वायरस आया और अब यह वायरस एक-दूसरे से फैलता हुआ दिखाई दे रहा हैं। गांव में कई ऐसे डॉक्टर हैं जिनके पास न मेडिकल डिग्री है न कोई सर्टिफिकेट। फिर भी बीमार लोगों को दवाई दे रहे हैं। जिसके कारण कुछ ठीक भी हो जाते हैं। लेकिन, झोलाछाप के चक्कर में आने से कई केस बिगड़ जाते हैं। जिनको बाद में अस्पतालाें में जिंदगी और मौत से जूझना पड़ता है।

ये भी पढ़े :

# भरतपुर : मुख्यमंत्री गहलोत की अपील पर बदला लोगों का मन, रद्द हुई 45 शादियां, प्रशासन दे रहा अभिनंदन पत्र

# राजस्थान: बेकाबू कोरोना को रोकने के लिए सरकार ने दिखाई सख्ती, अनावश्यक घूम रहे 1900 लोगों पकड़ा, किया क्वारंटीन

# बीकानेर : सुबह की रिपोर्ट में ही आ गए 735 कोरोना संक्रमित, शाम को रिकॉर्ड तोड़ सकते है आंकड़े

# नागौर : वीडियों कॉलिंग के माध्यम से की ऑनलाइन शादी, मोबाइल पर ही निभाई रस्में

# चित्तौड़गढ़ : ऐसे कैसे हारेगा कोरोना! रिकॉर्ड संक्रमितों के बावजदू सुस्त पड़ा वैक्सीनेशन अभियान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com